
बिजयनगर। स्थानीय नृसिंहद्वारा में भगवान नृसिंहजी की महाआरती और महाभोग और भंडारे का आयोजन गुरु पूर्णिमा शुक्रवार सुबह 10 बजे से किया जाएगा। महंत हरिदासजी, प्रमोददासजी, प्रेमदासजी और मंदिर ट्रस्टियों के सान्निध्य में सुबह 7 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके बाद भजन कीर्तन के कार्यक्रम होंगे।
स्थानीय प्रमुख शक्तिपीठ स्थल बाड़ी माता तीर्थ पर शुक्रवार को गुरू पूर्णिमा महोत्सव के तहत 24 घंटे की अखण्ड रामधुनी व गुरूदेव का पूजन कार्यक्रम होगा। बाड़ी माता ट्रस्टी सुश्री कृष्णा टांक ने बताया कि शुक्रवार को चन्द्रग्रहण होने के कारण मंदिर के पट्ट दोपहर 2.55 पर बंद हो जायेंगे व रात्रि 3.49 पर शुद्धि के पश्चात् देव दर्शन होंगे। वहीं श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में बुधवार को गुरु की महिमा का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में क्या महत्व होता इस विषय पर ओम मैडम द्वारा व्याख्यान दिया गया।