
नवाचार : स्थानीय लॉयन्स क्लब क्लासिक की पहल
शहर के लोगों के लिए एक नई नि:शुल्क ‘सेवा’ जल्द ही उपलब्ध होगी। इस सेवा के शुरू होने से कई जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिलेगा। दरअसल, बिजयनगर में पहली बार यह पहल स्थानीय लॉयन्स क्लब क्लासिक ने शुरू की है। योजना के तहत अब मरीजों को उनके जरूरत के समय तक उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। स्थानीय लॉयन्स क्लब क्लासिक द्वारा हड्डी फ्रैक्चर व अन्य रोग से पीडि़त रोगियों के लिए विभिन्न उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
लॉयन्स क्लब क्लासिक के अध्यक्ष राजेन्द्र लोढ़ा ने बताया कि क्लब द्वारा व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टीक, वाकर, हाईड्रोलिक बेड, यूरिन पोट, कमोड चेयर, एयर बेड, वाटर बेड इत्यादि चिकित्सक के सलाह पर काम होने तक नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। क्लब सचिव अंशुल गोधा ने बताया कि उक्त उपकरण एडवांस फिजियोथैरिपी सेन्टर (सियाराम शोरूम के सामने) उपलब्ध रहेंगे। क्लब के पदाधिकारी व सदस्य इसे अंतिम रूप देने में जुटे हैं।