
बिजयनगर । लॉयन्स क्लब बिजयनगर व लियो क्लब बिजयनगर की सत्र 2018-19 के लिए गठित कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह वैभव वाटिका में समारोहपूर्वक हुआ। लॉयन्स क्लब के प्रांतीय पदाधिकारी गोविन्द पी. शर्मा, लॉयन बी.वी. माहेश्वरी, अश्विन रावत के आतिथ्य में आयोजित समारोह में लॉयन्स क्लब अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल, सचिव डॉ. अमित उपाध्याय व कोषाध्यक्ष राजेश धनोपिया व लियो क्लब अध्यक्ष अशोक टेलर, सचिव सुशील जैन व कोषाध्यक्ष कमलेश नाबेड़ा ने कार्यकारिणी सहित शपथ ग्रहण की।
समारोह में मसूदा एसडीएम सुरेश चावला, गुलाबपुरा पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर, लॉयन्स क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष नवीन सोनी मौजूद रहे। अतिथियों ने सभी लॉयन साथियों का आह्वान किया कि वे सकारात्मक सोच के साथ सामाजिक सरोकार के दायित्वों का निर्वहन करें। क्लब के नए सदस्य अशोक कूमठ, सन्दीप नाहर, कमलेश जैन, निर्मल जेन, नरेन्द्र सोनी, सुनिल तोषनीवाल, इन्दर साधनानी, अनिल आचार्य, विजय अरोड़ा व लियो क्लब के नए सदस्य अभिषेक टेलर, अंकित लोढ़ा, दिनेश पाराशर, बच्छराज लुणावत, लक्ष्मीकांत छीपा, मनोज टेलर को भी शपथ दिलाई गई। लॉयन्स क्लब के निर्वतमान सचिव धीरज मालवीया व लियो अध्यक्ष अरुण सोनी ने सभी सदस्यों का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राधेगोपाल खण्डेलवाल ने किया।