
बिजयनगर। सोमवार रात्रि को भारत विकास परिषद शाखा बिजयनगर के तत्वावधान में भारत माता के वीर सपूत शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयंती के अवसर पर स्थानीय विवेकानन्द चौक पर आयोजित कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन कर मिठाई वितरित की। इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष भंवरसिंह राठौड़, प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश कोगटा, शाखा अध्यक्ष राजेश सोनी, सचिव जितेन्द्र पीपाड़ा, कोषाध्यक्ष विनोद नाहर, प्रभारी दिनेश राठी, सिद्धार्थ बोरदिया, धनराज पंडवार, डीसी जैन, काशीराम जागेटिया, वीरचन्द जैन, राकेश शाह, पंकज पीपाड़ा, नरेश चौहान, गणेश पाराशर, पारसमल भटेवड़ा, विनोद पाडलेचा, विकास कोठारी, गौत्तम भलावत, बृजेश बाल्दी, विमल जैन, विमल भंसाली, रमेश शर्मा, हरीश रायसिंघानी आदि मौजूद थे।