
हुरड़ा । गुलाबपुरा नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुलाबपुरा की दो छात्राओं को 85 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर 10-10 हजार रूपये के चैक व 280 छात्र-छात्राओं को उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान की। विद्यालय प्रधानाचार्य सत्यनारायण नागर ने पालिकाध्यक्ष गुर्जर का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद सांवरनाथ योगी, कमलेश लौहार, अमित आत्रेय आदि मौजूद रहे।