
बिजयनगर। स्थानीय टेलीफोन एक्सचेंज के निकट स्थित सिद्धी सेवा संस्थान द्वारा संचालित जी.के. आई.टी. वायोसेट कम्प्यूटर एज्युकेशन सेन्टर पर सरकारी नौकरी के लिए अनिवार्य मान्यता प्राप्त आरएससीआईटी कोर्स, रोजगारोन्मुखी कोर्स वेब डिजाइनिंग, वेब डेवलपिंग, डीटीपी, सॉफ्टवेयर डिकोडिंग, एएसपी, पीएचपी, सी, सी++, जावा, एनिमेशन, ओ लेवल संचालित हैं। ये कोर्स तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं।
संस्थान के सचिव राहुलसिंह राठौड़ ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रायोगिक रूप से सक्षम बनाने के लिए लाइव प्रोजेक्ट दिए जाते हैं। संस्थान के अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न कोर्स संचालित हैं। संस्था में दिव्यांगों के लिए भारत सरकार द्वारा नि:शुल्क कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा वेब डिजाइनिंग कोर्स शीघ्र प्रारम्भ किए जाएंगे। इन कोर्स के लिए रजिस्टे्रशन प्रारम्भ कर दिए गए हैं।