खान को दिया जायेगा रोड सेफ्टी का इंटरनेशनल अवार्ड

  • Devendra
  • 14/11/2017
  • Comments Off on खान को दिया जायेगा रोड सेफ्टी का इंटरनेशनल अवार्ड

जयपुर (वार्ता) राजस्थान के परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान को सड़क सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास करने पर ‘इंटरनेशनल रोड फेडरेशन रोड सेफ्टी अवार्ड 2017’ दिया जाएगा। खान को यह पुरस्कार इंटरनेशनल रोड फेडरेशन जेनेवा, स्विट्जरलैण्ड द्वारा दिया जायेगा जो केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल इण्डिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर में होने वाले आईआरएफ वर्ल्ड रोड मीटिंग-2017 के उद्घाटन सत्र में प्रदान करेंगे।
फेडरेशन के अध्यक्ष के के कपिला ने बताया कि सड़क सुरक्षा पर मंत्री समूह के अध्यक्ष श्री खान को यह अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार ग्लोबल विषय रोड सेफ्टी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए प्रदान किया जा रहा है। श्री खान को यह पुरस्कार बोस्निया, हर्जेगोविना, बुरूंडी, केनेडा, फिनलैण्ड, लग्जम्बर्ग, रूस एवं विश्वभर से आए क्षेत्र के विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में दिया जाएगा।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar