
अजमेर। (वार्ता) अजमेर के घूघरा के समीपस्थ रेलवे ट्रैक पर आज व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल में रखवाया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बिजयनगर के मुकेशनाथ के रूप में हुयी है और वह टैम्पू चालक था तथा वर्तमान में नारेली क्षेत्र में कार्य करता था।
मृतक के भाई ने मृतक के साथियों पर नशे में उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और शंका के दायरे में बताए जा रहे युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अभी यह बताने की स्थिति में नही है कि मुकेश की मृत्यु ट्रेन की चपेट में आने से हुई अथवा हत्या कर उसका शव रेल पटरियों पर डाला गया है।