
गुलाबपुरा (सीपी जोशी) भूतपूर्व सैनिक परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बैंड व सैकड़ो एनसीसी केडेट व डिफेंस अकेडमी के जवानो ने मार्च पास्ट व ओजस्वी नारो के साथ बाजार में रैली निकाली। प्रातः गाँधी विद्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर रैली आरम्भ हुई जो अमर शहीद हेमू कालानी सर्कल सम्पन्न हुई।
रैली कस्बे के मुख्य बाजारों से होती हुई निकली जहां रैली का विभिन संस्थाओ व समाजो द्वारा फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया गया। रैली में पूर्व सूबेदार जीएल यादव, पूर्व सैनिक सत्यनारायण व्यास, ओमप्रकाश, प्रकाश आर्य, अमित भान, महावीर जाट, गजेंद्र सिंह, पोलुराम बैरवा, श्रवण सिंह गोड इत्यादि शामिल हुए। रैली के दौरान पुलिस बल भी साथ रहा।
स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला में आयोजित श्रदांजली समारोह में उपखंड अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा, पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर, उपाध्यक्ष प्रदीप रांका, करतार सिंह राठौड़, उपप्रधान मधुसूदन पारीक, बिजयनगर पालिका उपाध्यक्ष सहदेव सिंह कुशवाह, मयूर मिल विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता, उमाशंकर पारीक, राजेन्द्र गुर्जर, रामदेव खारोल, सत्यनारायण अग्रवाल, किशोर राजपाल, कमल शर्मा, सतीश पाराशर, अमित आत्रेय सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर द्वारा पूर्व सैनिकों का साफा बांधवाकर स्वागत किया गया। पालिकाध्यक्ष गुर्जर ने अपने उद्बोधन मे पूर्व सेनिकों के लिए 23 लाख का भवन बनाने की घोषणा की।