
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) स्थानीय जामा मस्जिद परिसर में मस्जिद इंतजामियां कमेटी की ओर से शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद इस वर्ष हज पर जाने वाले स्थानीय जलाल भाई मेवाती और जाकिर भाई मोजपुरिया कुरेशी नसीराबाद वाले को सदर हाजी मोहम्मद युनुस, जामा मस्जिद संरक्षक अब्दुल हकीम चौधरी ने दस्त्तार बंदी कर शुभकामनाएं दी।
जामा मस्जिद इमाम गुलाम रसूल, पूर्व सदर मोहम्मद दाऊद कुरेशी, मास्टर अखत्यार अली, मास्टर सफी मोहम्मद मंसूरी, अजीज उस्ताद, वहीद भाई, जामा मस्जिद सेकेट्री प्यार मोहम्मद, पीरु भाई पठान, अकबर कबाडी सहित कमेटी सदस्यों ने माला पहनाकर शहर में खुशहाली की कामना की। हज पर जाने वालों ने सभी नमाजियों से गले में मिलकर अपनी जाने अनजाने में हुई खता के लिए माफी व सफर के कामयाबी की दुआ मांगी।