
आगूँचा। (खारीतट सन्देश) स्थानीय सिखवाल ब्राह्मण समाज बंधुओं ने भगवान श्रृंगी ऋषि की प्रतिमा को बेवाण में रखकर समाज के लोगों ने कंधे पर उठाया और बैंड बाजो के साथ व समाज की महिलाएं हिन्दू धर्म के प्रतीक केसरिया रंग के वस्त्र व पुरुषों ने शांति के प्रतीक सफेद रंग के वस्त्र धारण कर एकता दिखाई। इस अवसर पर जुलूस निकाला जिसमें गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना व जय गुरु देव बोलो जय गुरु देव जैसे अन्य भजनों पर समाज के लोग नाचते जुमते दिखे।
जुलूस ब्राह्मण मोहल्ल से शुरू हुआ जो सदर बाजार होता हुआ बस स्टेण्ड से गुजरा ओर पुन: अपने निश्चित स्थान ब्राह्मणेंं के मोहल्लेे में पहुँचा जहां श्रृंगी ऋषि की महाआरती कर समाज के सभी परिवारों ने सामूहिक महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रामगोपाल पुरोहित, जटाशंकर नागला, रामेश्वर प्रसाद नागला, शिवदयाल पांडेय, किशन तिवारी, रामचंद्र उपाध्याय, पवन नागला, रामेश्वर पुरोहित, शिवदयाल पुरोहित, कमल किशोर नागला सहित सभी सिखवाल समाज बंधु मौजूद रहे।