
गुलाबपुरा (खारीतट सन्देश) स्थानीय श्री गांधी विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय परिक्षेत्र की सत्रारंभ वाकपीठ संगोष्ठी का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रामलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा सीताराम गर्ग की अध्यक्षता एवं नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
नोडल परिक्षेत्र हुरडा द्वारा आयोजित वाकपीठ संगोष्ठी में 7 ब्लॉक मांडलगढ़, बिजोलिया, बनेडा, जहाजपुर, हुरडा, शाहपुरा व कोटड़ी के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के समस्त संस्था प्रधान भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि विधायक रामलाल गुर्जर ने अपने उद्बोधन में सरकार द्वारा किए जा रहे शिक्षा संबल हेतु प्रयासों की जानकारी दी और उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि विद्यालय में किए गए विकास के आधार पर हुई है आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालय के भवन विद्या अध्ययन हेतु सुविधाजनक हुए हैं।
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने कहा कि राजस्थान की पहली नगरपालिका गुलाबपुरा बनी है जिसमें शिक्षा हेतु समस्त विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिकाएं एवं 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर नगद राशि प्रदान की गई है किसी भी बालक को अभाव के कारण शिक्षा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। जिला शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार दशोरा ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम अध्यक्ष शिक्षा उपनिदेशक सीताराम गर्ग की सेवानिवृत्ति इसी माह होने से वाक्पीठ संगोष्ठी एवं हुरडा नोडल की ओर से अभिनंदन किया गया।
शुक्रवार की वार्ताओं में रायला प्रधानाचार्य राजेंद्र गगड ने परीक्षा परिणाम उन्नयन एवं तस्वारिया प्रधानाचार्य सुरेंद्र माहेश्वरी ने छात्रवृत्ति योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। स्थानीय संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वाकपीठ संगोष्ठी सचिव परमानंद शर्मा प्रधानाचार्य देवरिया ने किया। कार्यक्रम में वाक्पीठ संगोष्ठी अध्यक्ष शंकर लाल जोशी ने वाक्पीठ के दौरान किए जाने वाले क्रियाकलापों की जानकारी दी।