
उदयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि देश एवं प्रदेश में गत चार वर्षो में अराजकता का माहौल है और जनता को मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं हो रही हैं। श्री गहलोत आज यहां इंटक की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुये कहा कि देश की छवि विश्व पटल पर खराब हो रही हैं। देश में बेरोजगारी दिनों दिन बढती जा रही हैं लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि देश में जो रोजगार चल रहे थे वह नोटबंदी एवं जीएसटी के चलते खत्म होने के कगार पर हैैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ आरएसएस और नागपुर के आदेशों की पालना करती हैं। केन्द्र की मोदी सरकार सिर्फ जुमला सरकार है और इस सरकार को आने वाले चुनाव में देश की जनता फिर से मौका नहीं देगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए पूर्व सरकार की बुराई करने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि पिछले सत्तर वर्षो में यह नहीं हुआ, वो नहीं हुआ, मगर वो यह नहीं बताते कि बीते चार साल में उन्होंने क्या किया। जनता इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले चुनाव में अपने वोट के माध्यम से सरकार को जवाब देगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार को पोपाबाई का राज बताते हुये कहा कि जनता ने भारी बहुमत देकर सत्ता सौंपी लेकिन उनकी सरकार ने पिछले चाढ़े चार साल में कोई काम नहीं किया। वसुंधरा सरकार ने पूर्व की कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने का काम किया हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में मॉब लिचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। महिलाएं सुरक्षित नहीं है, बेरोजगारी बढ रही है लेकिन सरकार ने ये सारी बातें छोड़ राजस्थान गौरव यात्रा निकालने की तैयारी कर रही हैं। यह यात्रा सुराज नहीं कुराज में तब्दील हो गई हैं। श्री गहलोत ने कहा कि इस राज में किसान, मजदूर, महिलाएं, शिक्षक सहित सभी वर्ग नाराज है और इसी कारण इस सरकार के खिलाफ माहौल बन चुका हैं।