जयपुर । ट्राई एंगल लवस्टोरी पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘इश्क तेरा’ का टीजर लांच रविवार को शास्त्रीनगर स्थित साइंसपार्क आॅडिटोरियम में हुआ। निर्देशक मनोज फोगाट ने बताया कि यह फिल्म दर्शकोंं का भरपूर मनोरंजन करेगी। फिल्म के सितारें हर्षित, अभिनेत्री सोनम ठाकुर, तमना चौधरी, राजेश कशोट आदी भी इस अवसर पर मौजूद थे। फिल्म की शूटिंग जयपुर, उदयपुर में की गई है। स्क्रीनप्ले सचिन व मनोज, स्टोरी रजत बरार, सिनेमेटोग्राफी अनुज और मोहसिन खान और गीत जीत मुखर्जी ने लिखे है। फोगाट ने बताया कि फिल्म जनवरी में रिलीज होगी।
- Devendra
- 14/11/2017
- Comments Off on फिल्म ‘इश्क तेरा’ का टीजर लांच