
गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गुलाबपुरा के 14 बूथ अध्यक्षों व 4 शक्ति केन्द्र प्रमुख की बैठक भाजपा आसींद हुरडा विधानसभा विस्तारक पन्नालाल चौधरी की अध्यक्षता में जोरावरपुरा में संपन्न हुई। विस्तारक पन्नालाल चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया की मंडल बूथ अध्यक्ष के कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उन सभी 23 प्रारूपों को अपने अपने बुथो पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताना है साथ ही राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान गौरव यात्रा जो 4 अगस्त से शुरू होने वाली है उस संदर्भ में भी चर्चा की गई साथ ही 3 बूथों पर एक प्रभारी भी नियुक्त किया जाना चाहिए ताकि संगठन के कार्य को गति मिल सके।
बैठक में प्रभारी पन्नालाल चौधरी, ललित वैष्णव, गुलाबपुरा नगर मंडल महामंत्री व पार्षद सांवर नाथ योगी, पार्षद रघुवीर वैष्णव, युवा मोर्चा अध्यक्ष पिंटू सिंह राठौड़, आईटी सेल अध्यक्ष गौतम आंचलिया, उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, सोनू खटीक, महावीर कुमावत, कृष्णचन्द्र राजावत, ओम दाधीच, सन्दीप मेवाड़ा, प्रभु बलाई, गोपाल सिंह सहित 4 शक्ति केन्द्र प्रमुख मौजूद थे।