
गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय संस्था प्रधान वाक्पीठ संगोष्ठी का समापन उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी जगजितेंद्र सिंह की अध्यक्षता एवं रघुनंदनटी. विवेकानंद केन्द्र विद्यालय निदेशक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। दो दिवसीय वाक्पीठ संगोष्ठी में शिक्षा में नवाचारों एवं विविध गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि नंदकिशोर राजोरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का बढ़ता स्तर संस्था प्रधानों की देन है उन्होंने आव्हान किया कि सामाजिक सरोकारों से जुड़कर समाज से सहयोग लिया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय निदेशक रघुनंदन टी. ने कहा कि समर्पण का भाव शिक्षा में सर्वोपरि है देश को विश्व गुरु बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जगजितेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। वाक्पीठ संगोष्ठी अध्यक्ष शंकरलाल जोशी ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव परमानंद शर्मा ने किया। जनवरी तक सेवानिवृत्त होने वाले 13 संस्था प्रधानों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक योगेश पारीक इस अवसर पर उपस्थित थे।