
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) क्षेत्रीय पाराशर ब्राह्मण समाज द्बारा वेदव्यास जन्मोत्सव के अवसर पर प्रबुद्धजनों द्बारा पूजा अर्चना करते हुए आरती की गई। इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार पाराशर, बाबूलाल पाराशर, पंकज पाराशर, घनश्याम पाराशर, पवन पाराशर, सतीश पाराशर, सोनू पाराशर, श्याम सुंदर पाराशर, राहुल पाराशर, महिला मंडल की श्रीमति विजयलक्षी पाराशर, सीमा पाराशर, सज्जन देवी पाराशर, बाला देवी पाराशर, जशोदा देवी पाराशर, मधु पाराशर, पिंंकी पाराशर, पार्वती पाराशर, एडवोकेट खुशबू पाराशर, हीना पाराशर आदि मौजूद रहे।