भिनाय। (जितेन्द्र दवे) स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 79 बालिकाओं को राज्य सरकार की योजनान्तर्गत साइकलों का निशुल्क वितरण किया गया। साइकिल वितरण समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष चांदमल प्रजापत महामंत्री टीकम आचार्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सनाढ्य ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मांगी लाल मेवाड़ा रामधन प्रजापत विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा वर्मा एसएमसी सदस्य सत्यनारायण कछोट और मिश्री लाल बामणिया उपस्थित रहे।
- Devendra
- 14/11/2017
- Comments Off on 79 बालिकाओं को मिली नि:शुल्क साइकिल