
गुलाबपुरा। पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने खारी नदी के तट पर स्थित जलदाय विभाग के पम्प हाउस पर शिव जी के मंदिर पर पूजा अर्चना कर गुलाबपुरा शहर में पेयजल हेतु चम्बल पेयजल परियोजना के पाइप लाइन डालने की विधिवत शुरुआत करवाई। पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने बताया की अब बहुत जल्द ही गुलाबपुरा शहर को चम्बल परियोजना का पेयजल उपलब्ध होगा जिससे क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत से आमजन को राहत मिलेगी। इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप रांका, पार्षद रघुवीर वैष्णव, राजेन्द्र रेगर, रंगलाल जाट, शरीफ गौरी, भाजपा मंडल के आईटी सेल अध्यक्ष गौतम आंचलिया, बृजराज शर्मा, अविनाश शर्मा, सुनील सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं बुधवार को जोरावरपुरा खारी नदी तट पर स्थित पम्प हाऊस से डेढ़ सौ मीटर तक पाईप लाईन डाली जा चुकी है।