
बिजयनगर । मसूदा उपखंड अधिकारी सुरेश चावला के भीम स्थानांतरण हो जाने पर क्लब द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। चावला के उत्कृष्ट प्रशासनिक सेवाओं की मौजूद सभी क्लब सदस्यों ने सराहना करते हुए उनके सुखद भविष्य की मंगल कामना की। क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र रांका ने साफा बंधवाकर शॅल ओढ़ाकर चावला का अभिन्दन किया। चावला ने अपने उद्बोधन में क्लब द्वारा की जा रही उत्कृष्ट सेवा भाव के लिए सराहना करते हुए और स्वयं के लॉयन सदस्य होने पर गर्व महसूस किया। इस मौके पर क्लब के शांतिकुमार चपलोत, अतुल जैन, सुरेन्द्र सिंघवी, अमित लोढ़ा, गौतम बुरड़, धन्नालाल जैन, अनिल भण्डारी, विपिन मेहता, विनोद नाहर, अमित सांड, पुखराज तातेड़, अशोक कर्नावट, मूलचन्द नाबेड़ा, सौरभ नाहर, लक्ष्य चपलोत, दीपक नाबेड़ा, व पूर्व अध्यक्ष दिलीप मेहता मौजूद थे।
वहीं बाड़ी माता तीर्थधाम पर रविवार को मसूदा एसडीएम सुरेश चावला का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर चावला को साफा पहनाकर अभिनन्दन पत्र भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा ने कहा कि चावला जैसा कर्मठ एसडीएम हमने कहीं नहीं देखा। इस मौके पर मंदिर परिसर में अतिथियों द्वारा पौधाारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में बाड़ी माता मंदिर के व्यवस्थापक लाभचन्द प्रजापत, बाड़ी उपसरपंच धर्मीचन्द व्यास ने उपखंड अधिकारी को बाड़ी माता की तस्वीर भेंटकर आभार व्यक्त किया।