
बिजयनगर। सुप्रसिद्ध अहमदाबाद के अश्विनी पाठक पहली बार बिजयनगर में संगीतमय सुन्दरकांड पाठ की प्रस्तुति देंगे। आयोजक सोनी परिवार के वेदप्रकाश सोनी ने बताया कि अश्विनी पाठक के मुखारविन्द से अखण्ड सुन्दरकांड पाठ 11 अगस्त (हरियाली अमावस्या) को त्रिवेणी माता मंदिर तेजा चौक सथाना बाजार बिजयनगर में रात्रि 07:30 बजे से होगा।