
उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजसमंद के चारभुजानाथ से शनिवार को शुरू होने वाली भाजपा की राजस्थान गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भाजपा के संभागीय प्रवक्ता चंचल अग्रवाल ने आज बताया कि श्री शाह एवं श्रीमती राजे उदयपुर से हेलीकॉप्टर से चारभुजा पहुंचेगें जहां पर भगवान की पूजा अर्चना के बाद वह कांकरोली में जेके स्टेडियम पहुंचकर आमसभा को संबोधित करेंगें। सभा के बाद दोनों कांकरोली स्थित भगवान द्वारकाधीश मंदिर में पूर्जा अर्चना करके इस यात्रा के लिए तैयार किया गया विशेष रथ पर सवार होंगें। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी तथा राज्य मंत्री परिषद के मंत्री तथा पार्टी विधायक मौजूद रहेगें।
इस मौके देश की सबसे बड़ी मार्बल मंडी के नाम से मशहूर राजसमंद शहर एवं जिला मुख्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया हैं। शहर में श्री शाह एवं श्रीमती राजे के बड़े बड़े कट आउट लगाए गए है। श्री शाह यात्रा को रवाना करने के बाद उदयपुर के डबोक हवाई पहुंच कर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेगें। श्रीमती राजे की गौरव यात्रा का कांकरोली से रवाना होकर पहले दिन रात्रि विश्राम नाथद्वारा में होगा। इसके बाद सुबह भगवान श्रीनाथजी के दर्शन के बाद यात्रा पुन: अगले पड़ाव शूरवीर महाराणा प्रताप की राजतिलक स्थली गोगुन्दा के लिए रवाना होगी।
यात्रा के संयोजक एवं राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने यात्रा की तैयारियां का निरीक्षण करने के बाद बताया कि इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई। उन्होंने दावा किया कि उदयपुर संभाग में चार से दस अगस्त तक निकलने वाली इस यात्रा का सफल समापन होगा और उम्मीद से अधिक आमजन इस यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अलग अलग विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया गया है जहां पर लोगों का काफी अच्छा समर्थन मिल रहा हैं।