भिनाय। (जितेन्द्र दवे) भिनाय उपखण्ड क्षेत्र एक बार फिर से सुर्खियों में है इस बार हर घर को रोशन करने की योजना है। उपखण्ड प्रशासन व विद्युत प्रशासन द्वारा आम आदमी को राहत प्रदान करने के लिए कल 15 नवम्बर को नवगठित भिनाय AEN आफिस में एक विशाल विधुत मेला आयोजित किया जायेगा जिसमे भिनाय क्षेत्र के सभी वँचित परिवारों से आवेदन प्राप्त कर उनको विधुत कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे। गौरतलब है कि विधायक सुशील कंवर पलाड़ा व भाजपा नेता भँवर सिंह पलाड़ा के प्रयासों से खुले इस नवगठित AEN आफिस का लोकार्पण भी इसी दिन 1.15 बजे विधायक सुशील कंवर पलाड़ा व भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा के हाथों होना है। उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इस दिन जो भी BPL परिवार आवेदन लाएगा उसको हाथोहाथ कनेक्शन दिया जाएगा। साथ ही सौभाग्य योजना में जो भी वँचित लोग है उनको तकमीना बनाकर अविलम्ब कनेक्शन दिए जाएंगे। अधीक्षण अभियंता मोहन सिंह जादौन ने बताया कि बुधवार को आयोजित होने वाले शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। उन्होंने शिविर में आने वाले आवेदकों से आग्रह किया की वे जरुरी दस्तावेज साथ लेकर आवे ताकि समस्याओं का शीघ्र और त्वरित निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा सके।
- Devendra
- 14/11/2017
- Comments Off on उपखण्ड का हर घर होगा रोशन, लगेगा विद्युत मेला