
बिजयनगर। स्थानीय शिव बाजार स्थित दिगंबर जैन भवन में नाक, कान व गला रोग परामर्श नि:शुल्क शिविर का आयोजन लायंस क्लब व लियो क्लब बिजयनगर द्वारा किया गया। जिसमें नेहा इएनटी हॉस्टिपल जयपुर की टीम व डॉ इंद्रजीत सिंह सावल द्वारा रोगियों की जाँच की गयी व परामर्श दिया गया। शिविर का शुभारंभ लायंस क्लब अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने लॉयनवाद के जनक मेल्विन जोंस के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर में 135 रोगियों की जाँच की गयी व उनको नि:शुल्क दवा वितरित की गई। शिविर के समापन पर सभी लायन सदस्यो ने मित्रता दिवस पर केक काटा।
इस अवसर पर लायन अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल, लियो अध्यक्ष अशोक टेलर, क्षेत्रीय अध्यक्ष नवीन सोनी, लायन सुधीर गोयल, राजेन्द्र पामेचा, राधेगोपाल खंडेलवाल, चिरंजीलाल नुवाल, अमित उपाध्याय, राजेन्द्र धनोपिया, एसएस अग्रवाल, श्रवण नागोरी, राजकुमार लुनावत, अशोक, संदीप नाहर, राजकुमार बिंदल, विजय अरोड़ा, गंगाधार जैन, अंकित लोढा, सुरेन्द्र असवानी, विश्वनाथ पाराशर, लियो अजय पीपाड़ा, कमलेश नाबेडा, सनी छीपा, कमलेश शर्मा, हनी मुरझानी, नीरज बम्ब, चेतन अरोड़ा आदि उपस्थित थे।