
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सुप्रीमो एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वह देश के वरिष्ठतम राजनेताओं में से थे। श्री करूणानिधि का मंगलवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।
द्रमुक नेता के निधन के कुछ देर बाद ही श्री मोदी ने टि्वट किया , “ श्री करूणानिधि के निधन से गहरा दुख हुआ है। वह देश के वरिष्ठतम राजनेताओं में से थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार तथा उनके अनगिनत समर्थकों के साथ है। देश और विशेष रूप से तमिलनाडु उन्हें हमेशा याद रखेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ” प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री करूणानिधि के निधन से देश ने एक जमीन से जुडे नेता , गहन विचारक, लेखक और ऐसी हस्ती को खो दिया है जिसने गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए जीवन भर काम किया।
श्री मोदी ने कहा कि उन्हें श्री करूणानिधि के साथ संवाद का कई बार मौका मिला। सामाजिक कल्याण और उससे जुडी नीतियों की उन्हें गहरी समझ थी। वह लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित रहे और उन्होंने देश में आपातकाल लागू किये जाने का कडा विरोध किया। उन्होंने कई मंचों पर तमिल हितों की बात उठाई और तमिलनाडु की आवाज बने रहे।