
गुलाबपुरा । निकटवर्ती ग्राम बरसनी में श्री यादे मां मंदिर परिसर में प्रजापति कुम्हार सभा का विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधायक रामलाल गुर्जर व गुलाबपुरा पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर, महासभा जिलाध्यक्ष मोहनलाल प्रजापत, राधेश्याम प्रजापत व मंदिर कमेटी अध्यक्ष लादूलाल ऐडी ने 171 प्रतिभाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
पालिकाध्यक्ष गुर्जर ने समिति को 11 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की। आसीन्द विधानसभा प्रभारी सुरेश प्रजापति बड़ा आसन ने बताया कि समारोह में भोमाराम प्रजापत, राधेश्याम प्रजापत, कुन्दनमल, लक्ष्मणराम, देवकरण, मोहनलाल, सोहनलाल, शंकरलाल, विजय कुमार, राजाराम कुम्भकार, पन्नालाल सहित सभा के सदस्य मौजूद थे। विधायक गुर्जर व पालिकाध्यक्ष गुर्जर ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया। नवनियुक्त शिक्षक सरोज प्रजापत, भंवरलाल, सम्पतराज, मनोज प्रजापति को सम्मानित किया गया।