
गुलाबपुरा। स्थानीय शिशु सदन माध्यमिक विद्यालय के 43वें स्थापना दिवस पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर के मुख्य आतिथ्य एवं अरुण शर्मा अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर ने कहा कि यह विद्यालय 43 वर्षों में नन्हे पौधे से वटवृक्ष के रूप में विकसित हो चुका है और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में पूर्ण प्रतिबद्धता का निर्वहन कर रहा है। इस हेतु विद्यालय की संचालिका, संस्थापिका और विद्यालय परिवार बधाई के पात्र हैं।
अरुण शर्मा ने आगन्तुक महानुभावों का स्वागत व अभिनन्दन करते हुए विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए बच्चों एवं विद्यालय परिवार को बधाई दी। विद्यालय की संस्थापिका कामिनी वर्मा एवं प्रधानाध्यापिका चारू वर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अभिभावक एवं संरक्षिका नूतन त्रिवेदी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।