
नई दिल्ली। जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता एवं सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हरिवंश को आज राज्यसभा का उपसभापति चुना गया। उनके पक्ष में 125 सदस्यों ने मतदान किया जबकि विरोध में 105 मत पड़े। उनके खिलाफ विपक्ष ने कांग्रेस के बी के हरिप्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया था।
राज्यसभा में बहुमत नहीं होने बावजूद राजग अपना उम्मीदवार जिताने में सफल हो गया। सदन में नौ सदस्यों वाले बीजू जनता दल ने राजग उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। इसके अलावा तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्यों तथा असंबद्ध सदस्य अमरसिंह ने श्री हरिवंश के पक्ष में मत दिया। आम आदमी पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट तथा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने मतदान नहीं किया। दूसरी ओर जाे दल विपक्ष के उम्मीदवार के साथ थे उनसे से कांग्रेस की विप्लव ठाकुर, समाजवादी पार्टी की जया बच्चन और द्रमुक की कनिमोझी तथा कुछ अन्य सदस्य भी मतदान के दौरान मौजूद नहीं थे। श्री पी जे कुरियन का जुलाई में कार्यकाल समाप्त होेने के बाद से राज्यसभा के उपसभापति का पद रिक्त था।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति एम. वेंकैया नायडु के जरुरी कागजात पटल पर रखवाने के तुरंत बाद उपसभापति के चुनाव की प्रक्रिया शुरु की। उन्होंने बताया कि उपसभापति के चुनाव के लिए नौ नोटिस मिले हैं । उन्होंने संबंधित सदस्यों से अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रस्ताव पेश करने को कहा। श्री हरिवंश के पक्ष में चार तथा श्री हरिप्रसाद के पक्ष में पांच प्रस्ताव पेश किये गये।