
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) स्थानीय मिल चौक स्थित गोयल हॉस्पीटल में रविवार 12 अगस्त प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रख्यात मूत्र रोग व प्रोस्टेट विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार खासगीवाल द्वारा कैम्प में नि:शुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया जायेगा। गोयल हॉस्पीटल के डॉ. अनिल गोयल के मुताबिक आयोजित शिविर में मूत्र व प्रोस्टेट से सम्बंधित सभी रोगों के परामर्श हेतु मरीज अपना पूर्व रजिस्टे्रशन हॉस्पीटल करवा सकते हैं।