
सरेरी। (खारीतट सन्देश) स्थानीय संगम इंडिया लिमिटेड यूनिट सरेरी में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य अतिथि उपखंड अधिकरी नन्दकिशोर राजोरा और एमडी संगम मिल एस.एन. मोदानी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ किया। शिविर में मिल के स्टॉफ व श्रमिक साथियों द्वारा 106 यूनिट रक्तदान किया गया। संगम मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर एस.एन. मोदानी ने बताया कि इंसान द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद व पीडि़त मानव के संकट के समय उसका जीवन बचाने के काम आता हैं।
इसी क्रम में उपखंड अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा, एस.एन. मोदानी (एमडी) , एसके पाण्डे (प्रेसीडेंट वकर्स), के.एम. राठी, बी.एस. कुशवाह (ई.वी.पी. कार्मिक एवं प्रशासनिक), आर.के. पंत (वरिष्ठ उपाध्यक्ष टेक्नीकल), जे.एस. कुशवाह, रवि शुक्ला द्वारा नीम का पौधा लगाकर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर भीमसिंह कुशवाह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगभग 200 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं।