
आसीन्द। (खारीतट सन्देश) झरना महादेव में चार पटी नाथ (चोखला) समाज की महापंचायत आयोजित हुई जिसमें नाथ समाज के सैकड़ों पंच पटेल एवं नौजवान उपस्थित हुए। पंच पटेलो द्वारा गुलाबपुरा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर गुर्जर द्वारा गुलाबपुरा शहर में नाथ समाज को छात्रावास हेतु भूमि आवंटन करने पर नाथ समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया और आगामीे विधानसभा चुनाव में सम्पूर्ण नाथ समाज द्वारा समर्थन का विश्वास दिलाया।
साथ ही बताया कि विधानसभा के चुनावों में तन-मन से आपके साथ रहेंगे। महापंचायत में प्रदेश अध्यक्ष नाथू नाथ भीलवाड़ा, जिला अध्यक्ष रामनाथ योगी, पुष्कर मंदिर कमेटी अध्यक्ष नारायण नाथ, योगी आसींद अध्यक्ष भवानी शंकर योगी, युवा जिला अध्यक्ष गुलाबपुरा पार्षद सांवर नाथ योगी, देवा नाथ योगी, दुर्गा नाथ योगी, कालू नाथ, सुखा नाथ, मांगू नाथ योगी, जीवन नाथ योगी, सन्तोष नाथ योगी, कालू नाथ योगी सहित हजारो नाथ योगी समाज के लोगो ने एक आवाज में नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर का छत्रावास हेतु रियायत दर पर भूमि और 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा करने पर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर नाथ योगी समाज के पदाधिकारियों ने पालिकाध्यक्ष गुर्जर को आश्वस्त किया कि जरूरत पडऩे पर गुर्जर के लिए विधायक टिकट के लिए जयपुर कूच भी किया जायेगा।