
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) समाजसेवा में अग्रणी संगठन लॉयन्स क्लब बिजयनगर ‘रॉयल’ एवं लियो क्लब ‘रॉयल’ द्वारा निकटवर्ती पाटियों का खेड़ा ग्राम के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी 147 छात्र/छात्राओं को जूते-मौजे, टाई बेल्ट का वितरण किया गया। संस्था प्रधान श्रीमती मंजूलता शर्मा को क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र रांका ने आश्वस्त किया कि भविष्य में कभी भी विद्यालय में किसी सामग्री की जरूरत हो तो क्लब सदैव सेवा के लिए तत्पर हैं।
इस अवसर पर भीलवाड़ा जिला परिषद सदस्य हनुवंतसिंह राठौड़, दिलीप मेहता, शांति कुमार चपलोत, अशोक चौपड़ा, विपिन मेहता, अमित सांड, अनिल भंडारी, सुरेन्द्र सिंघवी, धन्नालाल बोहरा, अशोक जैन, प्रेम पीपाड़ा, गौतम बुरड़, सौरभ नाहर, लक्ष्य चपलोत, दीपक नाबेड़ा सहित ग्रामवासी मौजूद थे। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र रांका की ओर से विद्यार्थियों के साथ एक सहभोज कार्यक्रम भी रखा गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान मंजूलता शर्मा ने क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र रांका का आभार व्यक्त किया।