
जयपुर। राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने छात्र संघ चुनावों को लेकर रही अटकलों पर विराम लगाते हुये कहा कि प्रदेश में विश्वविद्यालयों और कालेजों के चुनाव इसी माह आयोजित कराये जायेगें। श्री माहेश्वरी ने आज यहां कहा कि छात्र संघ चुनावों की तिथियां शीघ्र ही घोषित की जायगी 1 उन्होंने कहा कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव शुरू से ही अगस्त में ही कराने की परिपाटी चली आ रही है और इस बार भी इसे यथावत रखा जायगा। उन्होंने कहा कि अगस्त में जिस संभाग में मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा निकाली जायगी उन संभागों में छात्र संघ चुनावों की तिथियों में बदलाव किया जा सकता है।