
बिजयनगर। स्थानीय तारों का खेड़ा स्थित झूलेलाल मन्दिर में भगवान झूलेलालजी का चालिहा उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। सोमवार को भगवान झूलेलालजी की महाआरती कर रजत छत्र चढ़ाया गया। प्रतिदिन चालिहा महोत्सव में सिंधी समाज की महिलाएं भजन-कीर्तन कर झूलेलालजी की आराधना कर रही हैं। मंदिर में अखण्ड ज्योत प्रज्वलित है। समाज की लीला दादी, कोमल वाधवानी, माया देवी कवरचन्दानी, सुनीता, भारती मोटवानी, शिवानी होतचन्दानी सहित अन्य भक्तगण प्रतिदिन अराधना कर रही हैं।