
बिजयनगर। स्थानीय अन्नपूर्णा कोचिंग क्लासेज के अंग्रेजी के शिक्षक विजयपालसिंह चौहान के अंग्रेजी विषय से जेआरएफ/नेट परीक्षा उत्तीर्ण होने पर संस्थान संचालक एवं मित्रों द्वारा स्वागत किया गया। संस्थान के संचालक महावीर शर्मा ने बताया कि जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फैलोशिप) परीक्षा में चौहान ने सामान्य वर्ग से उत्र्तीण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया हैं। विजयपाल चौहान हुरड़ा तहसील के अरणिया चौहान गांव जिला भीलवाड़ा के निवासी हैं।
संचालक शर्मा ने बताया कि संस्थान से रीट 2018 परीक्षा में क्षेत्र में सर्वाधिक 137 परीक्षार्थी सफल रहे जिनमें से प्रथम लेवल में 15 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो चुकी है तथा द्वितीय लेवल में लगभग 20 अभ्यर्थियों की नौकरी लगने की पूरी सम्भावना है। वहीं प्री बीएसटीसी में अब तक 43 विद्यार्थी सफल रहे हैं। तृतीय काउंसिल के बाद में आंकड़ा और बढऩे की पूरी सम्भावना है। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को हुई एलडीसी परीक्षा में चौहान सर की पुस्तक में से कुल 75 प्रश्न में से 54 प्रश्न मिले ये पुस्तक संस्थान द्वारा परीक्षार्थियों को नि:शुल्क वितरित की गई फलस्वरूप संस्थान के विद्यार्थियों की तो अंग्रेजी जैसे कठिन विषय में लॉटरी लग गई।