
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में दक्षिणी जिले के पुलवामा में आतंकवादियों ने शुक्रवार को सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमला किया जिसमें एक आम नागरिक घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड गश्ती दल तक तो नहीं पहुंचा लेकिन कुछ दूर पहले उसमें विस्फोट होने से एक नागरिक घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि घायल व्यक्ति को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। आतंकवादी हमले के बाद घटनास्थल से फरार हो गये। हमलावरों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान शुरू किया है।