
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) दिव्यांगों के चेहरे आज कृत्रिम हाथ, पैर पाकर खुशी से खिल उठे तो कई दिव्यांगों को जब ट्राईसाइकिल और व्हील चेयर मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। इस पर सभी दिव्यांगजनों ने आयोजको को जी भर के दुआएं दी। यह मौका था स्थानीय मिल चौक स्थित हर्ष पैलेस में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा अमरीका निवासी राजीव-नीता डागा के सहयोग से आयोजित दिव्यांग पुनर्वास व उपकरण वितरण शिविर का।
समिति के संस्थापक एव प्रमुख पद्मभूषण डॉ. डीआर मेहता ने बताया कि समिति द्वारा दिव्यांगों के लिए विश्वस्तर पर कार्य किया जा रहा है जिसके तहत अब तक 68 देशो में समिति द्वारा दिव्यंगों को राहत प्रदान करते हुए कृत्रिम हाथ पैर लगाने के साथ-साथ सहायक उपकरण भी प्रदान किये गए है। आज बिजयनगर क्षेत्र के चयनित दिव्यंगों को राहत प्रदान की जा रही है। शिविर में दिव्यंगों को हाथो हाथ क्रत्रिम हाथ पेर बना कर लगाए जा रहे है। हर्ष पैलेस में आयोजित शिविर में समिति के सुरेश मेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बिजयनगर पालिका के सहवरण सदस्य संजीव भटेवडा, मिट्ठूलाल रांका, ज्ञानचन्द कोठारी, आशीष सांड़, मनीष वैष्णव, राजकुमार सोनी, इत्यादि मौजूद रहे।