
नई दिल्ली। जियोफोन 2 की पहली फ्लैश सेल अाज 12 बजे से शुरू हो गई है। इस सेल में नया Jio फोन करीब आधे घंटे तक बिक्री के लिए उपलब्ध था। वहीं कंपनी की वेबसाइट पर आए नए बैनर से खुलासा हुअा है कि जियो फोन 2 के लिए अगली सेल 30 अगस्त से शुरू होगी। बता दे कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 41वीं सालाना आम बैठक में जियो फोन 2 और Jio GigaFiber का ऐलान किया था। अाइए जानते हैं इस फोन के बारे में…
जियोफोन 2 के प्लान्स
जियोफोन 2 का पहला प्लान 49 रुपए का है जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डाटा मिलेगा।
दूसरा प्लान 99 रुपए का है जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 14GB डाटा दिया जाएगा। इस प्लान में डेली 500MB हाई स्पीड डाटा लिमेट को सैट किया गया है।
वहीं ज्यादा डाटा की चाह रखने वाले यूजर्स के लिए 153 रुपए का प्लान उपलब्ध किया गया है जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 42GB डाटा मिलेगा। इसमें डेली 1.5 GB हाई स्पीड डाटा दिया जाएगा जिसके बाद स्पीड कम हो जाएगी।