
जयपुर। राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में चलाई जा रही है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान गौरव यात्रा अब चौबीस अगस्त से जोधपुर संभाग से शुरु होगी। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी दी। श्री सैनी ने बताया कि यात्रा का दूसरा चरण अब 24 अगस्त से जोधपुर सम्भाग से शुरू किया जायेगा। यात्रा में हो रहे खर्चे के बारे में पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रम में जो खर्च हो रहा है वह सरकार वहन कर रही है तथा यात्रा पर शेष खर्च पार्टी वहन कर रही है। उल्लेखनीय है कि एक जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय ने भाजपा से यात्रा के खर्चे का हिसाब मांगा हैं।
उन्होंने गुर्जर मुद्दे पर किये गए सवाल पर कहा कि सरकार गुर्जरों के मामले पर बेहद संवेदनशील है। उन्होंने कांग्रेस की संकल्प रैली पर कहा कि किसी भी पार्टी को अपनी बात कहने का हक है। उन्होंने बताया कि गौरव यात्रा 24 अगस्त से दो सितम्बर तक जोधपुर सम्भाग में रहेगी। यात्रा सम्भाग में 1285 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसस दौरान निर्धारित 51 स्थानों पर इसका स्वागत किया जायेगा और 20 स्थानों पर आम सभा आयोजित की जायेगी।
इस दौरान यात्रा जोधपुर सम्भाग में 33 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी तथा सम्भाग के जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, जालौर एवं बाड़मेर जिलों में जायेगी। चौबीस अगस्त को श्रीमती राजे पूर्वाह्न ग्यारह बजे हैलीकॉप्टर द्वारा जैसलमेर पहुंचने के बाद रामदेवरा में लोकदेवता रामदेव मंदिर में दर्शन कर आमसभा को सम्बोधित करेंगी। अपराह्न डेढ बजे यात्रा प्रारम्भ कर तीन बजे बजे खारा (विधानसभा फलौदी) जोधपुर पहुंचेगी। इस तरह जोधपुर संभाग में बीस स्थानों पर सभा की जायेगी। इस दौरान 26, 27 एवं 28 अगस्त को यात्रा का अवकाश रहेगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के कारण गत 16 अगस्त को भरतपुर सम्भाग से शुरु किये जाने वाला यात्रा का दूसरा चरण स्थगित कर दिया गया था।