उदयपुर (वार्ता) फिल्म अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा है कि आज फिल्म पद्मावती पर विरोध किया जाना कोई नहीं बात नहीं हैं।
एक कार्यक्रम में भाग लेने उदयपुर आये श्री मुकेश को आज यहां संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती का विरोध होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसके संबंध में वह ज्यादा नहीं जानते हैं लेकिन आलोचक हर फिल्म में कोई न कोई कंट्रोवेर्सी तलाश ही लेते हैं।
उन्होंने कहा कि पद्मावती फिल्म जौहर पर बनी हुई हैं लेकिन वह इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। वह आडियंस नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी फिल्म बनती है तो पहले उसकी कहानी पर काम होता हैं। कई बार कहानी बदल जाती है और जैसा सोच रहे होते हैं वैसा फिल्म में नहीं दिखाई देता।
- Devendra
- 15/11/2017
- zero comment