जयपुर (वार्ता) राजस्थान के कोटा जिले में बाल फिल्म महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों को बीस से पच्चीस नवम्बर तक संदेशपरक फिल्में दिखाई जायेगी। बाल चित्र समिति एवं केन्द्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से आयोजित बाल फिल्मोत्सव के तहत कोटा जिले में संचालित स्थानीय सिनेमा घरों में स्कूली बच्चों को निःशुल्क संदेशपरक फिल्में दिखाई जायेगी। इसके तहत महोत्सव के प्रत्येक दिन प्रात: साढ़े आठ बजे से एक शो में बच्चों को फिल्म दिखाई जायेगी।
इस दौरान छह सिनेमागृहों में जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के करीब छब्बीस हजार विद्यार्थियों के लिए संदेशपरक फिल्में दिखाने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।
- Devendra
- 15/11/2017
- Comments Off on बाल फिल्म महोत्सव बीस से पच्चीस नवंबर तक