
गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) स्थानीय नगरपालिका भवन के सामने स्थित सार्वजनिक धर्मशाला में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा मे भाजपा व कांग्रेस सहित कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी सदस्य व कस्बे के गणमान्य नागरिको ने श्रद्धांजली सभा मे भाग लिया व पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत् रत्न स्व. श्री अटल बिहारी जी वजयेपी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में वक्ताओं ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री वाजयेयी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता रामदेव खारोल ने मंच संचालन किया वही सभा मे पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, अमर सिंह चौहान, पूर्वप्रधान कन्हैयालाल वैष्णव, बालमुकुंद नवाल, हाई चाचा, भेरूलाल पाराशर, इंदरचंद चपलोत, सत्यनारायण दाधीच, गोपेश मेंठानी, पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार रांका, महावीर लड्ढा, अशोक कुड़ी, प्रशांत काबरा, रामगोपाल शर्मा, कमल शर्मा, सरिता पाराशर, लक्ष्मीलाल धम्मानी, पार्षद शरीफ मोहम्मद, गोपाल वैष्णव, दिनेश शर्मा, श्रवण दाधीच, पवन शर्मा, किशोर राजपाल, केदार बैरवा, ललित धनोपिया, भानुप्रताप केलानी, हेमंत सेन, पुखराज जाट, पारसमल लोढा, नवल अग्रवाल व अशोक मौर्य सहित सैकड़ों लोगो ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर के सम्मुख पुष्प अर्पित कर दो मिनिट का मौन रख कर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की।