
जयपुर। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित बेणेश्वर धाम, कोटा की चम्बल नदी एवं अजमेर के पुष्कर सरोवर में भी किया जायेगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि श्री वाजपेयी के अस्थि कलश कार्यक्रम में बदलाव किया गया हैं अौर अब अस्थि कलश बाईस अगस्त को जयपुर लाये जायेंगे।
अस्थि कलश जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ टोंक रोड़ एवं सहकार मार्ग होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय पर लाये जायेंगे। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं एवं लोगों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। उन्होंने बताया कि पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए अस्थि कलश भाजपा प्रदेश कार्यालय पर रखे जायेंगे। उन्होंने बताया कि श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए 21 अगस्त को सायं पांच से छह बजे सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जायेगी।