
जयपुर। राजस्थान में छात्रसंघ के चुनाव दो चरणाें में होंगे। यह जानकारी देते हुये तकनीकी और उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने बताया कि राजस्थान गौरव यात्रा के मद्देनजर जोधपुर संभाग में छात्रसंघ के चुनाव अागामी 10 सितम्बर को कराये जायेंगे जबकि शेष राज्य में यह चुनाव 31 अगस्त होंगे।मतगणना 11 सितम्बर हाेगी और इसी दिन परिणामाें की घोषणा कर दी जायेगी।चुनाव प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरु होगी। नामांकन पत्र 25 अगस्त तक दाखिल किये जा सकेंगे और 27 अगस्त तक नाम वापस लिये जा सकते है ।
उन्होंने बताया कि जोधपुर संभाग में एक सितम्बर को सूचियाें का प्रकाशन होगा तथा 4 सितम्बर तक आपत्तियां दर्ज की जा सकेगी। पांच सितम्बर को नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे इसी दिन इनके जॉचने का काम होगा1 छह सितम्बर को अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा।