
जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद दी हैं। इस अवसर पर श्री गहलोत ने अपने पैगाम में कहा कि ईद-उल-जुहा सच्चाई की राह में चलते हुए हर तरह की कुर्बानी देने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मुकद्दस महीना है जिसमें दुनिया के तमाम मुस्लिम भाई-बहन मक्का और मदीना में हज करने का अहम फर्ज अदा करते हैं।
उन्होंने कहा “मैं दुआ करता हूं कि तमाम हाजियों की इबादत मुल्क की बहबूदी के लिए कबूल हो और सबको हज का यह मुबारक मौका नसीब हो।” इसी तरह श्री पायलट ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ईदुल-जुहा का त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने तथा त्याग और तपस्या का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि इस दिन सबको देश एवं प्रदेश में अमन एवं शांति के लिये दुआ करनी चाहिए।