गुलाबपुरा। (ललित धनोपिया) अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रतनलाल मूंड का पदोन्नति से स्थानांतरण पारिवारिक न्यायालय चूरु हो जाने से तथा साथ ही अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय शर्मा का पदोन्नति से स्थानांतरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बाड़ी(धौलपुर) हो जाने से बार एसोसिएशन गुलाबपुरा ने पारीक रिसोर्ट मे विदाई समारोह रखा, इस समारोह मे उपखण्ड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, न्यायिक मजिस्ट्रेट बिजयनगर पूनम मीणा, अधिवक्ता कृपाशंकर व्यास, गौतम बंब, रतन कुमार जैन, प्रदीप रांका, राजेश मेहता, गोपाल वैष्णव, राजेश पारीक, परमेश्वर शर्मा, मोहम्मद निसार, फिरोज खान, सुरेश दाधीच, रेखा चौहान, राजेश कुमावत, विवेक, कुदरत, दीपक, खुशबू, निर्मला आदि अधिवक्तागण, आसींद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पारीक, अपर लोक अभियोजक विजय प्रकाश शर्मा व मनोज आहूजा, अभियोजन अधिकारी कृष्ण कांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।
- Devendra
- 15/11/2017
- Comments Off on गुलाबपुरा बार एसोसिएशन ने न्यायिक अधिकारी मूंड व शर्मा को दी विदाई