
न्यूयॉर्क। जहां एक तरफ अक्षय कुमार की गोल्ड बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है वहीं सलमान खान फिलहाल मालता में अपनी आने वाली फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं। इन दिनों यह दोनों ही एक्टर्स की फिल्मे खूब चल रही हैं लेकिन इस रेस में भी अक्षय कुमार सलमान से आगे निकल गए हैं।
फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय कुमार और सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है। हालांकि, अक्षय इस लिस्ट में सलमान से आगे हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी का नाम है जिनकी कमाई 239 मिलियन डॉलर है। उनके बाद द रॉक यानी ड्वायन जॉन्स और तीसरे नंबर पर एवेंजर्स एक्टर रॉबर्ट डावनी जूनियर हैं। लिस्ट में अक्षय कुमार 40.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ सातवें नंबर पर हैं वहीं सलमान खान 38.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ 9वें नंबर पर हैं।