
जकार्ता। एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का पदकों पर निशाना जारी है। शुक्रवार को गेम्स में भारत की शुरुआत शानदार रही। रोइंग इवेंट की अलग-अलग कैटेगरीज में खिलाड़ियों ने एक गोल्ड समेत तीन मेडल अपने नाम किए। देश के लिए गोल्ड क्वाड्रापूल लाइटवेट स्पर्धा में सवर्ण सिंह, दत्तू भोकानाल, ओम प्रकाश और सुखमीत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया वहीं इसके ठीक पहले रोइंग के डबल्स स्कल और सिंगल्स स्कल में दो और पदक भारत के खाते में आए।
दुष्यंत ने जहां मेन्स सिंगल्स रोविंग में कांस्य पदक अपने नाम किया है वहीं रोहित कुमार और भगवान दास ने लाइटवेट डबल स्कल रोविंग में कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही एशियन गेम्स में भारतीय टीम के नाम अब तक 21 पदक हो चुके हैं। इनमें 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।इससे पहले गुरुवार को भारत को सबसे बड़ी निराशा कबड्डी में हाथ आई। भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में ईरान के हाथों 27-18 से हार गई। एशियन गेम्स के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारतीय स्वर्ण पदक के दौड़ से बाहर हो गई है।