
गुलाबपुरा। प्रतापनगर कॉलोनी से बीड का खेड़ा (रुपाहेली रोड़) का शिलान्यास कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर के कर कमलों द्वारा किया गया। इस रोड की लागत लगभग 1 करोड़ 39 लाख रूपये आयेगी। यह रोड़ 148 डी नेशनल हाइवे के यहाँ से गुजरेगी जो कि आमजन की सुविधा के लिए कारगर साबित होगी।
इस अवसर पर पार्षद बलवीर मेवाड़ा, साँवर नाथ योगी, रघुवीर वैष्णव, राजेन्द्र रेगर, युवा मोर्चा अध्यक्ष जयसिंह राठोड़, लोकेन्द्र सिंह राठोड़, जितेंद्र शर्मा, आरिफ मोहम्मद, सोनू खटीक, भाजपा आईटी सेल अध्यक्ष गौतम आँचलिया, मुकेश सेन, युवा मोर्चा महामंत्री हरीश शर्मा, रफीक महोम्मद (बाबू भाई), मंगल तातेड़, विनोद त्रिपाठी, अविनाश शर्मा, महेंद्र सिंह, दुर्गा लाल सेन सहित सभी वार्डवासी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।