
गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) स्थानीय रोडवेज बस स्टेण्ड पर विगत 20 वर्षो से नियमित रूप से संचालित होने वाले बाबा रामदेव के भण्डारे का शुक्रवार को गुलाबपुरा पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर ने विधिवत शुभारम्भ किया। भंडारे में चाय-नास्ते, चिकित्सा व भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था संचालित की जा रही है। इस मौके पर पंडित मांगीलाल सिखवाल ने मंत्रोच्चारण के साथ भण्डारे का शुभारम्भ करवाया। इस अवसर पर गोपाल गुर्जर, भैरू वैष्णव, भंवर मेवाड़ा, अशोक सिंह, गणेश वैष्णव, जग्गू नाथ योगी, नारायण वैष्णव, शिवराज मेवाड़ा, सुरेश सिंधी, रामजस साहू, नरेंद्र सिंह, विनय कावड़िया सहित कई भक्तगण मौजूद रहे।